छतरपुर पुलिस के नशा विरुद्ध अभियान के तहत थाना ओरछा रोड पुलिस की कार्यवाही
प्रातः भ्रमण के दौरान ग्राम हमा में थाना ओरछा रोड ने छापेमारी कर 26 पेटी, 234 लीटर कीमती 1 लाख रुपए की अवैध शराब, ट्रैक्टर ट्राली सहित की जप्त

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने समस्त थाना प्रभारी को नशाखोरों एवं अवैध रूप से नशा विक्रय, संग्रह करने वाले, तस्करों के विरुद्ध सख्त एक्शन कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। छतरपुर जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां की जा रही है। प्रातः भ्रमण के दौरान प्रातः थाना ओरछा रोड पुलिस को सूचना मिली की ग्राम हमा के आकाश चौहान द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में भूसा के बोरो के नीचे दबाकर अवैध शराब संग्रह या सप्लाई करने ले जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना ओरछा रोड पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम हमा जाकर आकाश चौहान के बाड़े मे विधिवत छापेमार कार्यवाही की गई। बाड़े में खड़े ट्रैक्टर जिसकी ट्राली में भूसा के बोरे रखे थे हटा कर देखा गया तो अवैध शराब की पेटियां लदी हुई थी पुलिस को आता देख आकाश चौहान भाग गया।
लाल रंग के महिंद्रा भूमिपुत्र 275 ट्रैक्टर से जुड़ी ट्राली में 12 पेटी देसी प्लेन शराब साथ 7 पेटी गोवा अंग्रेजी व्हिस्की, 7 पेटी मिरिंडा देसी मसाला कुल 26 पेटी अवैध देशी, अंग्रेजी शराब बरामद की गई। समक्ष गवाहन 26 पेटी अवैध शराब प्रत्येक पेटी 50 क्वार्टर, कुल 1300 क्वार्टर, मात्रा 234 लीटर कीमती 1 लाख रुपए, तस्करी हेतु प्रयुक्त वाहन बिना नंबर का महिंद्रा भूमिपुत्र 275 लाल रंग का ट्रैक्टर एवं जुड़ी ट्रॉली सहित जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। उक्त अवैध शराब संग्रह करने वाले आरोपी आकाश चौहान निवासी ग्राम हमा के विरुद्ध आबकारी अधिनियम धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त फरार आरोपी की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में निम्नांकित की रही।
महत्वपूर्ण भूमिका-
थाना प्रभारी ओरछा रोड उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह यादव, उप निरीक्षक राहुल तिवारी, प्रधान आरक्षक तरुण, विश्वकर्मा प्रधान आरक्षक महेंद्र यादव, आरक्षक राजेश आरक्षक गुलाब खान एवं महिला आरक्षक दीक्षा सेंगर की भूमिका रही।