बागेश्वर धाम गढ़ा में खेत मालिक और बटाईदार पर धारदार हथियार से हमला हालत गंभीर
जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों गंभीर घायलों को ग्वालियर किया रेफर

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम गढ़ा गांव में बीते रोज शाम तकरीबन 9 बजे आम डकार खेत पर खेत मालिक और बटाईदार पर अज्ञात हमलावरों ने धार दार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए परिजनों को सूचना मिलने पर दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय छतरपुर में भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
पूरे मामले में गंभीर रूप से घायल खेत मालिक गणेश प्रसाद चौबे के पुत्र सेवक राम चौबे की रिपोर्ट पर बमीठा थाना में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं दूसरी ओर फरियादी सेवक राम चौबे ने बताया कि घटना में अज्ञात लोगों ने मेरे पिता गणेश प्रसाद चौबे और मेरे बटाईदार सुरेश पटेल पर धारदार हथियार से हमला किया गया है जिससे उनके सिर में गंभीर चोटे आई है वहीं पूरे मामले में छतरपुर पुलिस कप्तान अगम जैन का कहना है कि मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया है और शीघ्र हीं घटना में शामिल सभी आरोपियों को राउंडअप किया जाएगा।
हम आपको बता दें कि देश विदेश में ख्याति प्राप्त ऐतिहासिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम गढ़ा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं और यहां पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर द्वारा लगातार धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं जिस कारण स्थानीय एवं बाहर के लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिला हुआ है तो वहीं ग्राम गढ़ा के स्थानीय निवासियों और किसानों की जमीन के भाव भी आसमान छू रहे हैं और बड़े बड़े व्यापारी जमीनों को खरीद रहे हैं छोटे किसानों पर आए दिन दबाव बनाकर जमींन हड़पने के मामले सामने आते हैं सूत्रों के अनुसार यह घटना भी जमीन विवाद से जुड़ी हो सकती है फिलहाल इस मामले में छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने स्वयं संज्ञान लेते हुए सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।।