गुड्डा गुडिया की बरात के साथ दान धर्म कर भक्तो ने अक्षय तृतीया की खुशी मनाई

कटनी। विजयराघवगढ़ में धुमधाम के साथ मनाई गयी अक्षय तृतीया महिलाओं व बच्चियों ने गीत संगीत के साथ की गुड्डा गुडिया की पूजा। आज महिलाओ व बच्चियों ने आस पास की महिलाओं के साथ बडे ही धुमधाम के साथ अक्षय तृतीया मनाई मंदिरों और धार्मिक स्थलों मे परशुराम जी का जन्मदिन भी मनाया गया हिन्दू धर्म के हिसाब से आज का दिन बेहद पवित्र माना जाता है आज के दिन विशेष दान पुण्य का लाभ प्राप्त होता विवाह का शुभ मुहूर्त अक्षय तृतीया से शुभ नही मानी गयी इस लिए अधिक विवाह आज के दिन ही होते हैं।
आज के दिन की अनेको कथाएं है जिसमे आज के दिन को शुभ व पवित्र बताया गया है। हर परिवार मे गुड्डा गुडिया के रुप में दुल्हा दुहन जैसा विवाह होता है हर घर मे उत्साह ही उत्साह देखने को मिलता है। पूजा अर्चना के साथ भोजन दान नगद दान वस्तु व वस्त्र दान कर आज परशुराम जी के भक्त अपनी आस्था का बखान करते हैं।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)