20000 के इनामी जफ्फू के विरुद्ध कार्यवाही कर व्यापारी की जमीन पर अवैध रूप से निर्मित घर किया ध्वस्त, व्यापारी की एक करोड़ से अधिक कीमत की संपत्ति जमीन मुक्त
मारपीट, अवैध वसूली, चोरी, अवैध हथियार, अवैध शराब, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, बलवा, मारपीट सहित कुल 32 अपराध

मध्यप्रदेश। जिला दंडाधिकारी कलेक्टर संदीप जी आर एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के निर्देशन में छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के आदतन अपराधियों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। आदतन अपराधी इनामी बदमाश जाकिर उर्फ जफ्फू खान छतरपुर का निवासी है एवं वर्ष 2007 से निरंतर अपराधों में लिप्त है, अपराधी के विरुद्ध छतरपुर जिले में कुल 32 अपराध पंजीबद्ध है एवं 8 प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां भी की गई है।
थाना कोतवाली में वर्ष 2007 से निरंतर चोरी, मारपीट, गाली गलौज, अवैध वसूली, बलवा हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, अवैध शराब सहित 24 अपराध कायम है तथा इसके विरुद्ध 8 प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां भी की गई हैं। थाना सिविल लाइन में हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, अवैध हथियार संबंधी 7 अपराध पंजीबद्ध हैं तथा थाना नौगांव में बलवा, मारपीट एवं अवैध हथियार संबंधी अपराध पंजीबद्ध है। आदतन अपराधी जाकिर उर्फ जफ्फू एक फरार ₹20000 का इनामी बदमाश है। अपराधी द्वारा बड़ी कुंजरेटी मोहल्ला में एक व्यापारी की जमीन पर भी अवैध रूप से कब्जा कर एक मकान निर्मित किया गया था।
जिला दंडाधिकारी कलेक्टर छतरपुर संदीप जी आर एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के निर्देशन में प्रशासनिक एवं पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर एवं भारी पुलिस बल एवं प्रशासनिक व नगर पालिका की टीम द्वारा व्यापारी की जमीन पर आरोपी द्वारा कब्जा कर अवैध रूप से निर्मित मकान को ध्वस्त किया गया। एवं व्यापारी की एक करोड़ से अधिक कीमत की संपत्ति जमीन कब्जे से मुक्त करवाई गई।