छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा का समाजसेवी ने किया स्वागत

छतरपुर। भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर ब्राह्मण समाज के बंधुओ के द्वारा नगर में निकली भव्य शोभायात्रा यह यात्रा रामचरितमानस प्रांगण से प्रारंभ होकर गांधी चौक बाजार बालाजी मंदिर महल रोड छत्रसाल चौक होते हुए मोटे के महावीर पहुंची जहां सुबह यात्रा का समापन किया गया।
बालाजी मंदिर के पास समाजसेवी गिरजा पाटकर के द्वारा शोभा यात्रा में दिव्य रथ पर चल रहे भगवान परशुराम जी का तिलक किया फूल माला अर्पित कर उनकी आरती की इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के समस्त बंधुओ का चंदन से तिलक पुष्प से वर्षा कर तथा शीतल जल एवम स्वादिष्ट शर्बत पिलाकर किया स्वागत। इस अवसर पर मनीष गुप्ता भोले प्रदीप दुबे प्रथम गुप्ता मुकेश सोनी अमन सोनी राम सोनी कृष्ण नवदीप पाटकर राहुल रतनानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।