पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित समस्त थानों के कोर्ट मुंशी, एवं न्यायालय के मोहर्रिर की संयुक्त बैठक एवं एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के निर्देशन में आज दिनांक 12 मई 2024 को पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल छतरपुर में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं जिला अभियोजन अधिकारी प्रवेश अहिरवार एवं एडीपीओ केके गौतम द्वारा जिले के समस्त थानों के कोर्ट मुंशी तथा न्यायालय के कोर्ट मोहर्रिर को दिशा निर्देश दिए गए।
एकदिवसीय प्रशिक्षण में सभी दस्तावेजों अभिलेखों का संधारण सुनिश्चित करने के साथ ही सम्मन, वारंट की तामीली में हो रहे अनावश्यक विलंब एवं उनके शीघ्र तामीली के संबंध में आ रही कठनाइयों के संबंध में चर्चा की गई। वांछित जानकारी एवं मासिक नक्शे समय पर भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में थानों के खात्मा एवं ख़ारजी के मामले न्यायालय की स्वीकृति हेतु पेश करने हेतु निर्देश दिए गए एवं आने वाली समस्याओं के बारे में भी चर्चा की गई। थाना के कोर्ट मोहर्रिर सम्मन वारंट की शीघ्र तामिली करे, तामीली में होने वाली समस्याओं को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लाने हेतु बताया गया।
प्रशिक्षण में विशेष तौर पर आदतन अपराधियों जो जमानत पर जमानत शर्तों का उल्लंघन कर निरंतर अपराधों में एवं प्रतिबंधित कार्यवाहियों में लिप्त रहते हैं, ऐसे आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण प्रक्रिया हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु बताया गया।
साथ ही जमानतदारों के संबंध में रजिस्टर का भी संधारण करने हेतु निर्देश दिये गए।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, जिला अभियोजन अधिकारी प्रवेश अहिरवार, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी के के गौतम, रक्षित निरीक्षक श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा एवं जिले के समस्त थानों के कोर्ट मुंशी एवं न्यायालय के मोहर्रिर उपस्थित रहे।