छतरपुर से महाराजपुर जा रहीं बस ने बाईक सबार कों रौंदा

छतरपुर। शहर के महोबा रोड पर स्थित प्रकाश रेस्टोरेंट के सामने छतरपुर बस स्टैंड से महाराजपुर की ओर जा रही बस के चालक ने एक बाईक सवार को रौंदा डाला। वहां से निकल रहे राहगीरों ने बताया कि बाईक चालक बस के पीछे धीमी गति से आ रहा था। तो वहीं आगे चल रही बस के चालक ने सवारियों के चक्कर में अचनाक प्रकाश रेस्टोरेंट के सामने सौरा तिराहे की ओर बस चालक ने बस को मोड़ दिया जिससे पीछे से आ रहे बाईक सवार बस के पीछे वाले पहियों की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल गंभीर रूप घायल हुए लोगों को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
लेकिन इन बस संचालकों के खिलाफ परिवहन विभाग एवं जिला प्रशासन और यातायात द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती। आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि बस के पीछे वाली प्लेट पर कोई भी नंबर नहीं लिखा है फिर भी ऐसी कई बसे आए दिन सवारियों को ढोने में लगी रहती है तथा महोबा रोड पर स्थित आरटीओ ऑफिस के सामने से कई बार निकलती रहती है लेकिन विभाग के किसी भी अधिकारी कर्मचारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगती दिखाई देती है। फिलहाल मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।