मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

सीएचओ सजरा की लापरवाही, भीषण गर्मी के चलते समय पर उपचार न मिलने से मौत

गढ़ाकोटा। अजय उपाध्याय सीएचओ के पद पर ग्राम पंचायत सजरा में नियुक्त हैं परंतु अपनी सेवाएं प्रदान करने में असक्षम है, अपनी निजी औषालय नगर गढ़ाकोटा में चलाते हैं। जिसकी शिकायत पूर्व में ग्राम वासियों एवं मीडिया द्वारा की गई, उपाध्याय को फिर भी समझ में नहीं आया, संबंधित विभागीय खडअधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया।

समाचार लिखे जाने तक सी एच ओ उपाध्याय अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। ना ही एक माह गुजर जाने पर कारण बताओं नोटिस का जवाब दिया गया ये खंड अधिकारी को भी कुछ नहीं समझते इनके साथ नियम अनुसार उचित कार्यवाही की जाए पत्रकार पुरुषोत्तम लाल पटेल ग्राम सजरा पोस्ट नदी पार गढ़ाकोटा जिला सागर मध्य प्रदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर।, जिला कलेक्टर सागर, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जिला सागर को भी उक्त मामले की जानकारी है यक्ष प्रश्न यह उठता है की समस्त उच्च अधिकारी किस दवाव में है।

सीएचओ उपाध्याय के द्वारा कारण बताओं नोटिस का जवाब नहीं दिया गया ना ही ग्राम पंचायत सजरा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं ऐसी भीषण गर्मी में गांव में बीमारी फैल रही है डॉक्टर की आवश्यकता है यह अपना निजी औषधालय गढ़ाकोटा नगर में संचालित कर रहे यक्ष प्रश्न है कि उच्च अधिकारी कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे? क्या यही मोहन यादव भाजपा सरकार है? ग्राम पंचायत साजरा में शासकीय औषधालय भी मंजूर है।

न जाने किन कारणो से ग्राम पंचायत सजरा के उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण नहीं हो पा रहा है दिनांक 26 मैं 2024 को यदि ग्राम में पदस्थ सीएचओ आओ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे होते तो शायद ग्राम पंचायत सजरा अंतर्गत आने वाले ग्राम संजरा मैं पदस्थ सी एच ओ उपाध्याय यदि उपस्थित होते तो समय पर उपचार मिल जाने से शायद बच सकती थी भगवान दास पटेल की जान भीषण गर्मी के चलते अचानक भगवानदास पटेल की तबीयत खराब हुई और अल्प समय में ही मौत के गाल में समा गए भगवान दास इस मामले पर संज्ञान लेते हुए समस्त जिला सागर के स्वास्थ्य विभाग उच्च अधिकारी महोदय कलेक्टर महोदय संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करे।

(रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button