खजुराहोछतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

25 दिसंबर कों प्रधानमंत्री के खजुराहो आगमन पर छतरपुर पुलिस द्वारा पार्किंग व्यवस्था, मार्ग डायवर्सन हेतु जारी रूट चार्ट

खजुराहो। दिनांक 25 दिसंबर 2024 को केन बेतवा लिंक परियोजना का माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा लोकार्पण किया जाना है। इस अवसर पर खजुराहो में अत्यधिक संख्या में क्षेत्रवासी सम्मिलित होंगे। छतरपुर पुलिस द्वारा यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पार्किंग व्यवस्था एवं डायवर्सन प्लान बनाया गया है, जिसका रूट चार्ट जारी किया जा रहा है।

डायवर्सन प्लान-
1- छतरपुर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी से कार्यक्रम में आने वाले वाहन की मंजू नगर रोड में फेस्टिवल ग्राउंड, लालगांव, प्रेम गिरी मंदिर, ASI ग्राउंड में पार्किंग रहेगी।
2- महोबा, राजनगर, चंदला, गौरीहार, लवकुशनगर की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन बलवंत सिंह महाविद्यालय परिसर पार्किंग, MPT पार्किंग विवेकानंद चौराहा, टूरिस्ट ग्राउंड, आदिवर्त पार्किंग में पार्क करेंगे।
3- पन्ना, चंद्रनगर तरफ से कार्यक्रम में आने वाले समस्त वाहन टोरिया टेक से सूरजपुरा रनेह फॉल, अचनार बाईपास से होते हुवे पायल तिराहा तक आयेंगे।
4- विक्रमपुर तरफ से आने वाले वाहन गोकुल धाम होते हुए खजुराहो आएंगे।
5- रानेहफॉल चंद्रनगर से आने वाले वाहन अचनार बाईपास से पायल तिराहा तक आएंगे।
6- प्रातः 9.00 बजे तक बस बमीठा एयरपोर्ट के सामने से कार्यक्रम के समीप पार्किंग तक आ सकेंगी, उसके बाद गंज फ्लाईओवर व टौरिया टेक डायवर्टेड मार्ग से ही आएंगी।

पार्किंग व्यवस्था-
V1- वीआईपी पार्किंग बस स्टैंड के पास
P1- रेडिसन तिराहा पार्किंग
P2- गांधी चौक पार्किंग, दो पहिया वाहन
P3- शासकीय चिकित्सालय के पास, बस
P4- राधा कृष्ण धर्मशाला मैदान पार्किंग, बस व दो पहिया वाहन
P5- श्री महल होटल ग्राउंड पार्किंग, कार व बस
P6- बेनीगंज रोड मुक्तिधाम के पास पार्किंग, बस
P7- पटेल पुरवा ग्राउंड, क्षमता बस व दो पहिया वाहन
P8- पायल तिराहा पार्किंग, बस
P9-आदिवर्त पार्किंग, दो पहिया वाहन
P10- MPT विवेकानंद चौराहा पार्किंग, दो पहिया वाहन
P11- साइना होटल पार्किंग, कार
P12- फेस्टिवल ग्राउंड पार्किंग, बस
P13- ASI ग्राउंड पार्किंग, बस
P14- टेंपल व्यू मैरिज गार्डन पार्किंग, बस
P15- प्रेम गिरी पार्किंग, बस
P16- लालगांव पार्किंग, कार
P17- बलवंत पार्किंग, बस
P18- नारायणपुर चौराहा के सामने, दो पहिया वाहन
P19- टूरिस्ट ग्राउंड के सामने मैदान पार्किंग, बस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button