राजस्थान
दिल झंगझोर देने वाली खबर: ब्यूटीशियन महिला की 6 टुकड़ो में मिली लाश, थैलियों में भरकर दफनाया

राजस्थान। देश के जोधपुर में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने लोगों के दिलों को झकझोर रख दिया है। जिसमें एक 50 साल की ब्यूटीशियन महिला अनीता चौधरी, जो की दो दिन पहले लापता हो गई थीं। उनकी लाश पुलिस को 6 टुकड़ों में मिली है। शव के अंग प्लास्टिक की थैलियों में आरोपी के घर के पास एक गहरे गड्ढे में दफन पाए गए हैं। पुलिस को शक है कि इस वारदात के पीछे गुल मोहम्मद नाम का शख्स हो सकता है, जिसकी तलाश जारी है।