राजस्थान
हनुमानगढ़ में 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ भव्यता एवं दिव्यता के साथ संपन्न

राजस्थान। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वावधान में 24 घण्टे का भव्य श्री अखंड दुर्गा चालीसा पाठ भगवती मानव कल्याण संगठन की केंद्रीय अध्यक्ष शक्तिस्वरूपा बहन सिद्धाश्रम रत्न आदरणीय पूजा दीदी जी, केंद्रीय महासचिव सिद्धाश्रम रत्न आदरणीय भैया अजय अवस्थी जी एवं सिद्धाश्रम चेतना आरूणी जी की गरिमामयी उपस्थिति में, हनुमानगढ़ राजस्थान में भव्यता एवं दिव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भगवती मानव कल्याण संगठन की केंद्रीय अध्यक्ष पूजा दीदी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय महासचिव अजय अवस्थी जी नें कार्यक्रम में उपस्थित माँ गुरुवर के भक्तों को गुरुवर व संगठन की विचारधारा से अवगत कराया।