राजस्थान

बड़ी खबर: भीषण सड़क हादसा, 8 बच्चों समेत 11 की मौत

राजस्थान। धौलपुर जिले के करौली-धौलपुर हाइवे NH-11B पर सुनीपुर गांव के नजदीक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. स्लीपर कोच बस और टेंपो को टक्कर में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में पांच बच्चे, तीन बच्चियां, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। सभी के शव को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

मामला बाड़ी सदर थाना इलाके का है। टेंपो सवार बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला निवासी थे। सभी बरौली गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 8 बच्चे शामिल हैं. 14 साल की आसमा, 8 साल का सलमान, 6 वर्षीय साकिर, 10 वर्षीय दानिश, 5 साल का अजान, 19 साल की आशियाना, 7 वर्षीय सुखी और 9 वर्षीय सानिफ ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा हादसे में दो महिलाओं 35 वर्षीय जरीना और 32 वर्षीय जूली की जान चली गई है. वहीं, हादसे में 38 साल के इरफान उर्फ बंटी की भी मौत हो गई।

भात कार्यक्रम से वापस आ रहा था परिवार-
बाड़ी कोतवाली थाना प्रभारी ने जानकारी दी है कि शहर की करीम कॉलोनी के रहने वाले नहनू और जहीर के परिवार के लोग अपने रिश्तेदार के यहां बरौली गांव गए थे। वहां भात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सभी वापस आ रहे थे। शनिवार की रात को सुनीपुर गांव के पास एक स्लीपर बस ने उनके टेंपो को टक्कर मार दी। इस हादसे में 11 जनों की मौत हो गई है। घायलों में बस सवार यात्री, ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल हैं। रविवार को सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हादसे में शामिल दोनों वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लया है. फिलहाल, पुलिस हादसे की वजह जानने में लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button