छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय के स्‍पोर्टस फेस्‍ट – 2023 का हुआ उद्घाटन

छतरपुर। श्री कृष्‍णा विश्‍वविद्यालय के स्‍पोर्टस फेस्‍ट – 2023 के उद्घाटन सत्र में मुख्‍य अतिथि अरविन्‍द पटेरिया, विधायक राजनगर विशिष्‍ट अतिथि  ज्‍योति चौरसिया, नगरपालिका अध्‍यक्ष छतरपुर कार्यक्रम की अध्‍यक्ष- ललिता यादव, विधायक छतरपुर, विश्‍वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. बृजेन्‍द्र सिंह गौतम, चैयरमेन डॉ. पुष्‍पेन्‍द्र सिंह गौतम, उपकुलपति गिरीश त्रिपाठी एवं कुलसचिव विजय सिंह ने मॉं सरस्‍वती जी एवं स्‍वर्गीय श्री बलवीर सिंह गौतम जी के चित्र पर माल्‍यार्पण कर दीप प्रज्‍जवलन कर कार्यक्रम का प्रारम्‍भ किया। मचांसीन अतिथियों का स्‍वागत विश्‍वविद्यालय के चैयरमेन डॉ. पुष्‍पेन्‍द्र सिंह गौतम ने पुष्‍पगुच्‍छ भेंट कर किया गया। तत्‍पश्‍चात सभी अतिथिगणों ने खेल मैदान में फीता काटकर स्‍पोर्टस फेस्‍ट – 2023 के खेलों का प्रारंभ किया।

स्‍वागत भाषण में चैयरमेन ने विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना वर्ष से आज तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शरदीय ऋतु आते ही विश्‍वविद्यालय में छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रत्‍येक वर्ष स्‍वर्गीय श्री बलवीर सिंह गौतम जी की स्‍मृति में स्‍पोर्टस फेस्‍ट का आयोजन किया जाता है। इस उद्घाटन सत्र में उपस्थित सभी अतिथियों का हम ह्दय तल की गहराईयों से विश्‍वविद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक स्‍वागत वंदन करते हैं।

विशिष्ट अतिथि ज्‍योति चौरसिया ने खेल की महत्ता को बताते हुए कहा कि खेलकूद भी पाठ्यक्रम के अनिवार्य अंग होते हैं। वे छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास में योगदान करते हैं। विश्वविद्यालय में बहुत-से खेल खेले जाते हैं। इस वार्षिक खेलकूद के आयोजन से छात्रों को जो खेल पसंद है, उसे सीखने का अवसर मिलता है। खिलाडियों को उत्‍साह बढ़ाते हुये कहा कि – ”लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।” हमें हर संभव अपने कर्म क्षेत्र में जीतने का प्रयास करना चाहिए।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथिअरविन्‍द पटेरिया ने खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मनुष्य जीवन का स्वस्थ रहना बहुत जरुरी है। स्वस्थ जीवन ही मानव जीवन की सफलता है। स्वस्थ रहने के लिए मानव जीवन का सक्रिय होना बहुत जरुरी है। यही स्वस्थ जीवन खेल-कूद के माध्यम से अधिक आती है। खेल-कूद के माध्यम से शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है। इसीलिए सभी लोगों के जीवन में चाहे वो विद्यार्थी हो या अन्य लोग खेल-कूद का होना अधिक महत्वपूर्ण है। खेल टीम वर्क के साथ अनुशासित एवं मर्यादित होकर खेलना चाहिए। जीतने वाले को अभिमान नही करना चाहिए और हारी हुई टीम को अपनी असफलताओं पर विचार करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कर रहीं ललिता यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर सफलता के पीछे कठिन परिश्रम और लगन होती है। प्रतिभाशील व्‍यक्ति अपनी कर्मठता से निर्धारित लक्ष्‍य को अवश्‍य प्राप्‍त कर लेता है। सबसे बड़ा उदाहरण आपके विश्‍वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. बृजेन्‍द्र सिंह गौतम एवं चैयरमेन डॉ. पुष्‍पेन्‍द्र सिंह गौतम जिन्‍होंने कठिन परिश्रम करके विषम परिस्थितयों का सामना करते हुये शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्‍न शिक्षण संस्‍थाऐं एवं विश्‍वविद्यालय स्‍थापित करके समाज में एक मुकाम हासिल किया है।

कुलाधिपति डॉ. बृजेन्‍द्र सिंह गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी खिलाड़ियों को पूरी तन्मयता के साथ खेल भावना से खेलना चाहिए द्वेष भावना से नहीं। खेल से हमारा शरीर तो स्वास्थ्य रहता ही इससे हमको संगठित रहने, टीम भावना और लक्ष्य हासिल करने की सीख मिलती है। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय सदैव खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह संकल्पित और प्रतिबद्ध है।

आज क्रिकेट मैच के आयोजन में प्रथम मैच मानविकी सामाजिक विज्ञान संकाय बनाम इंजीनियरिंग संकाय के मध्‍य हुआ जिसमें इंजीनियरिंग संकाय की टीम विजयी रही। इंजीनिरिंग संकाय टीम के खिलाड़ी करन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच कृषि संकाय बनाम मैजेजमेंट संकाय के मध्‍य हुआ जिसमें कृषि संकाय विजयी रही । इस पारी के मैन ऑफ द मैच मनीष चुने गए।

कल 09 दिसम्‍बर को प्रथम मैच विज्ञान व शिक्षा संकाय बनाम फार्मेसी संकाय और दूसरा मैच कम्‍पयूटर एप्‍लीकेशन संकाय बनाम मैनजमेन्‍ट के मध्‍य होगा एवं बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा। जिसमें मुख्‍य अतिथि के रूप में श्री प्रवेश जी, जिला अभियोजन अधिकारी, अध्‍यक्ष के रूप में श्री अरविंद जैन, फर्स्‍ट एडीजे छतरपुर, विशिष्‍ट अतिथि श्री विनोद दीक्षित (गुड्डू) अध्‍यक्ष बार एसोसिऐशन छतरपुर एवं श्री अनिल द्विवेदी, शासकीय अधिवक्‍ता होंगें। कार्यक्रम का संचालन सुमेधा राय ने किया एवं आभार उपकुलपति श्री गिरीश त्रिपाठी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button