मध्यप्रदेशआलेख एवं विचारसंपादकीय

एसपी का अपराधियों में खौफ: ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों की टूटी कमर

अगम जैन का 1 माह का कार्यकाल रहा बेमिशाल: अवैध शराब, हथियार व नशे के व्यापार पर कप्तान का हल्ला

मध्यप्रदेश। महज एक माह की कार्यशैली में छतरपुर एसपी अगम जैन ने अपने आईपीएस ओहदे को बखूबी निभाया है। इन दिनों जिस तरीके से जिले में अवैध शराब, हथियार व नशे के व्यापार पर पुलिस द्वारा हल्ला बोला जा रहा है, उससे साफ है कि कप्तान अगम जैन माफियाओं की हर योजनाओं पर हथौड़ा चलाने का प्लान बना चुके है।

आगामी लोकसभा चुनाव के चलते एसपी अगम जैन एक्शन मोड में हैं। उनके द्वारा माफियाओं पर की जा रही कार्रवाइयां स्वयं में सबूत पेश कर रहीं है कि जिले से माफियाओं के पैर उखडऩे लगे हैं। हालांकि अपराधों से जुड़े लोग आज भी राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कर यहां यू-टर्न मार रहे है। लेकिन आईपीएस अगम जैन के मोर्चा संभालने के बाद इसमें भी कमी आई है। आम जन ने जहां राहत की सांस ली है तो वहीं तमाम बदमाश व माफिया सहमे हुए हैं। उन्होंने अवैध हथियार व नशे के कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की हैं। उनके इस सख्त रवैये के चलते जिले भर में माफियाओं के खिलाफ लगातार विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।

हर तरह के अपराध पर नियंत्रण-
बड़ी संख्या में नशा तस्कर व अवैध हथियार धारी सहित फरार स्थाई वारंटी पकड़े जा चुके है। इसके अलावा रूटीन में होने वाले क्राइम जैसे चोरी, लूट, मारपीट, छेडखानी के आरोपी भी पुलिस द्वारा धड़ाधड़ कार्रवाई करते हुए दबोचे जा रहे है।

16 मार्च से 16 अप्रैल 2024 की कार्यवाही
नशे पर प्रहार –
समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब 4000 लीटर अवैध शराब, 11 किलो अफीम, डेढ़ किलो गांजा, 24 लीटर नशे के सिरप तथा दो सैकड़ा नशीले इंजेक्शन जप्त कर 21 आरोपी गिरफ्तार।

जुआरी सटोरियों पर कार्यवाही –
अवैध जुआ एवं सट्टा खेलने और खिलाने वाले 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 लाख 32 हजार रुपए, प्रयुक्त वाहन एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण किए बरामद।

अवैध हथियार फैक्टरी-
अवैध हथियार विक्रेता दीपू विश्वकर्मा से अधबनी पिस्टल एवं फैक्ट्री का सामान सहित 26 प्रकार की मशीन जप्त एवं अन्य 32 लोगों को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार।

जिला बदर, बाउंड डाउन एवं वारंटी-
जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 जिला बदर, क्षेत्र में माहौल खराब करने एवं शांति भंग करने वाले दो दर्जन से अधिक आरोपियों को जेल भेजा गया। 15 अनावेदक के विरुद्ध बाउंड डाउन की कार्यवाही की गई।
जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत 148 स्थाई वारंट एवं 302 गिरफ्तार वारंट तामील किए गए जिसमें करीब 55 स्थाई वारंटी को जेल भेजा जा चुका है।

क्षेत्र में लगातार सक्रियता और संजीदे व्यवहार से बनाई लोगों के दिलों तक पैठ-
छतरपुर के नवागत एसपी अगम जैन के सरल व सौम्य व्यवहार के चलते उनके पास गुहार लेकर पहुंचने वाले पूरी तरह संतुष्ट नजर आते है, इसकी वजह यह है कि वे तुरंत एक्शन लेते हैं। आमजन के प्रति उनका व्यवहार इतना संजीदा है कि वह पीडि़त की बात स्वयं पीडि़त बन कर समझते हैं। अब जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा होता दिख रहा है। और आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में दुष्प्रभाव डालने वाले क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग कर माहौल खराब करने वाले एवं दहशत फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है।

लेखक- आशुतोष द्विवेदी संपादक/डायरेक्टर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button