मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
अंतत: भ्रष्टाचार पर चला हंटर: भ्रष्ट अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी एम.के. कौटार्य को सागर कमिश्नर ने किया निलंबित

छतरपुर। भ्रष्टाचार करने के बाद भी बार- बार बच रहे जिला शिक्षा अधिकारी एम.के. कौटार्य को अतत: सागर कमिश्नर वीरेंद्र रावत द्वारा निलंबित कर दिया। बिजावर विधायक द्वारा विधानसभा में प्रश्न लगाए गए थे जिस पर शासन ने मामला संज्ञान में लेते हुए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एम.के. कौटार्य को पद से निलंबित कर दिया गया है। वहीं उनके निलंबन के बाद शिक्षा विभाग में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। क्योकि सूत्रों की माने तो शिक्षको के स्थानांतरण करने के एवज में लाखों रुपए का लेनदेन डीईओ के तहत द्वारा किया जाता था। लेकिन अब इस मामले की जांच भी प्रशासन द्वारा की जाएगी।











