चौकी प्रभारी के संरक्षण में चल रहा था जुआ, हुआ निलंबित

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी ने पत्रकार को बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर यह बात सामने आई कि चौकी शाहपुर के घटनास्थल पर विगत 05 दिवस से जुआ संचालित हो रहा था तथा यहां पदस्थ आर.540 रेवाराम अहिरवार व्दारा जुए की उक्त अवैधानिक कार्यवाहियों के संचालन हेतु अवैध धनराशि प्रतिदिन चार हजार रूपये प्राप्त किये जा रहे थे। साथ ही उक्त प्रकरण में चौकी प्रभारी का. सउनि हरिनारायण सौर चौकी शाहपुर का आचरण भी संदिग्ध पाया गया।
जिसके परिणाम स्वरूप का. सउनि हरिनारायण सौर एवं आर.540 रेवाराम अहिवार चौकी शाहपुर थाना सानौधा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र सम्बद्ध किया गया है। निलंबन के दौरान निलंबित कर्मचारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
निलंबित कर्मचारीगण रक्षित केन्द्र की प्रत्येक गणना/परेड में उपस्थित होगा एवं बिना अनुमति के निलंबन मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।को बताया कि जिले की चौकी शाहपुर क्षेत्रान्तर्गत जुए की अवैधानिक कार्यवाहियों के प्रति चौकी स्टाफ द्वारा विधिसम्मत कार्यवाही न करने एवं अवैध धनराशि प्राप्त कर पदीय कर्तव्यों, संनिष्ठा एवं सेवा शर्तों के विपरीत संदिग्ध एवं भ्रष्ट आचरण की शिकायत मिली थी।
जिसकी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रहली से जांच में मिले प्रतिवेदनानुसार 30 मई को थाना सानौधा की पुलिस चौकी शाहपुर अतंर्गत ग्राम बासूखेडा में जुए की अवैधानिक कार्यवाही संचालित होने संबंधी सूचना पर अनुभाग से गठित टीम व्दारा दविश दी गयी। दविश दिये जाने पर मौके पर जुए खेलते हुये जुआरी, 10 मोटरसाईल, एक चार पहिया वाहन सहित 49,330 रूपये की धनराशि बरामद हुई थी।
(सागर ब्यूरो शशि कुमार)