मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
बागेश्वर धाम गढ़ा रोड पर ऑटो डंपर में भिड़त
ऑटो में सवार चार लोग घायल दो सवारियों की हालत गंभीर

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बागेश्वर धाम गढ़ा रोड पर तेजरफ्तार डंफर और ऑटो में जोरदार भिड़ंत हो गई ऑटो मे सवार चार तीर्थ यात्री घायल हो गए हैं एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है 108एवम 100डायल की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है घटना रात्रि 11 बजे करीब की थाना क्षेत्र बमीठा की।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)