मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा संबंधी दिया गया प्रशिक्षण

छतरपुर। खाद्य व्यापारियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में खाद्य व्यापारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लवकुशनगर में खाद्य व्यापारियों का खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
जिसमें व्यापारियों ने हिस्सा लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग के सभी कानूनों प्रावधानों की जानकारी प्राप्त की। एफएसएसएआई द्वारा अब संचालकों को खाद्य सुरक्षा सुपरवाइजर के रूप में एक बार ऑफलाइन ट्रेनिंग प्राप्त करने के निर्देश दिए गए है। ट्रेनर संजय काले द्वारा व्यापारियों की शंकाओं का समाधान किया गया। साथ ही एफएसएसएआई के सभी नियमों का पालन करने की अपील की गई।