मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
जंगल से भटककर गाँव मे घुस चीतल को कुत्तों ने घेरकर मार डाला

छतरपुर। बमीठा थाना अंतर्गत जंगल से भटककर जंगीपुरा (पथरगुवां ) गाँव मे चीतल रात्रि में घुस आया गाँव के कुत्तों ने चीतल को घेरकर मार डाला सुबह गाँव वाले जागे चीतल को मारा देख कर दंग रह गए चीतल के मर जाने की सूचना पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना के रेंज ऑफिसर चन्द्रनगर को दी पन्ना टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने मौके पर पहुचकर चीतल का पंचनामा भरकर पी एम के लिए छतरपुर ले गए चीतल का पी एम के बाद दफनाने की कार्यवाही की जाएगी घटना क्षेत्रीय वन छतरपुर जंगीपुरा गाँव की।
(अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)