मध्यप्रदेश

तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर

गढ़ाकोटा। नगर में लगातार हो रही तेज वर्षा के चलते निचली बस्तियों में वर्षा का पानी भरकर मकान पूरी तरह से डूबकर जलमग्न हो गए।मंगलवार की शाम सात बजे से लगातार दूसरे दिन तक तेज बारिश के कारण नदी नाले पूरी तरह से उफान पर रहे तो निचली बस्तियों में पानी भर जाने के कारण लोग अपने घरों का सामान इधर उधर रखते रहे।नगर में सबसे अधिक रानी अवंती बाई एवं किला वार्ड के लोगो को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा इन दोनो वार्डो के रहवासियों के घरो में पानी पूरी तरह से भर जाने के कारण उन्हें अत्यधिक परेशानी से जूझना पड़ा।

गढ़ाकोटा- शाहपुर मार्ग का तेज बारिश के चलते सड़क संपर्क टूट गया वही बुधवार के दिन शाहपुर मार्ग पर पड़ने वाले स्कूलों के शिक्षक मार्ग खुलने का घंटो से इंतजार करते रहे।रतनारी के शिक्षक जितेंद्र राजपूत ने बताया कि स्कूल जाना है लेकिन मार्ग में पड़ने वाले नदी ,नाले उफान पर है सड़क मार्ग चालू होने का इंतजार कर रहे है,खुलने पर स्कूल पहुंच पाऊंगा। गढ़ाकोटा शाहपुर मार्ग पर किराने की दुकान का संचालन कर रहे नीरज साहू ने बताया की रात भर तेज बारिश के चलते उनकी किराने की दुकान पूरी तरह से डूब गई और उनका अधिकांश किराने की सामग्री नष्ट हो गई।

उक्त मार्ग पर लगभग एक दर्जन मकानों में पानी भर जाने से रहवासी परेशान तो रहे ही साथ ही घर ग्रस्ति का सामान भी पानी में डूब गया अब वे प्रशासन से आर्थिक सहायता दिए जाने की गुहार लगा रहे है।
नाले में बहे युवक का नही मिला सुराग ।ग्राम मढिया अग्रसेन के नाले में तेज बहाव के चलते एक युवक बाबू पिता रघुनाथ लोधी उम्र 25 वर्ष के तेज धार में बह जाने से उसका पुलिस पता साजी कर रही है वही पिपरिया ग्राम पंचायत में स्थित एक तालाब के लबालब भर जाने से लगभग एक दर्जन मकान डूब गए।

घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम गोविंद दुबे एसडीओपी पुलिस प्रकाश मिश्रा तथा राजस्व विभाग का अमला मौके पर पहुंचा ग्राम जिन्होंने जल निकासी की व्यवस्था बनाई वही सरंपच ध्रुव आदिवासी द्वारा तत्काल जेसीबी बुलाकर हाल ही में बनी सीसी सड़क को खोदकर उसमें पुलिया डालकर पानी को निकाला गया। बचाव दल लोगो को सुरक्षित निकलने के लिए कार्य कर रहा है।

(गढ़ाकोटा रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button