बड़ी खबर : पुरानी रंजिश पर से शौचक्रिया करते व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत शौचक्रिया करने गए व्यक्ति पर जमीनी रंजिश पर दो लोगो ने कुल्हाड़ी से हमला किया। मरा समझकर छोड़कर भागे आरोपी पुलिस मामले की जांच में जुटी।
जानकारी के अनुसार संतोष बुनकर पिता गोरेलाल बुनकर उम्र 40 वर्ष निवासी पहरा सुबह 6 बजे करीब गाँव के बाहर शौचक्रिया के लिये गया था जमीनी रंजिश के चलते गाँव के ही गयादीन बुनकर और रामस्वरूप बुनकर ने संतोष बुनकर के पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया संतोष बुनकर के सिर, आँख के ऊपर पैर में कुल्हाड़ी से तीन वार किए मारा हुआ समझकर हमलावर घायल संतोष एवं उसके परिवार वालो की थाने रिपोर्ट करने पहुचे जब संतोष के घर वालो को खबर लगी तो घर वालो ने घायल संतोष को 108 एंबुलेंस की मदद से बमीठा स्वास्थ्य केंद्र ले गए संतोष की गंभीर हालत को देखकर उसे जिला अस्पताल रिफर किया बमीठा पुलिस ने संतोष के भाई की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया घटना सुबह 6 बजे करीब की पहरा गाँव थाना बमीठा की।
(रिपोर्टर – अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)