पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले दोनों आरोपियों को भेजा जेल
दुकान में बिक्री कम होने की वजह से पड़ोसी दुकानदार से विवाद कर किया था धारदार हथियार से हमला, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं धारदार हथियार जप्त

छतरपुर। दिनांक 6 जून की रात्रि करीब 10 बजे थाना कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी के पास झगड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायल व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सीय रिपोर्ट, घटनास्थल से एकत्रित साक्ष्य, पीड़ित के कथनों के आधार पर थाना कोतवाली में हत्या का प्रयास एवं अन्य संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिशीघ्र सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर एवं पुलिस टीम द्वारा नामजद आरोपियों की हर संभावित स्थानों में तलाश की गई। हत्या का प्रयास करने वाले दोनों आरोपी आरिफ मंसूरी, अरबाज मंसूरी निवासी लडयाना मोहल्ला छतरपुर को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया की लक्ष्मी चंद्र हमारी दुकान के बगल में अंडे की दुकान खोले है उसकी दुकान की वजह से हमारे दुकान में बिक्री कम होती है। इस वजह से झगड़ा कर लक्ष्मी चंद्र से विवाद हुआ एवं आवेश में आकर हमला कर दिया। अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल टीवीएस कंपनी की एवं धारदार हथियार छुरा जप्त किया गया।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर, उप निरीक्षक राहुल शुक्ला, उप निरीक्षक आरएस चौधरी, प्रधान आरक्षक अरविंद कुशवाहा, सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।











