पुलिस ने 12 घंटे के अंदर लूट के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
लूटी गई नगद राशि, दस्तावेज प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अवैध हथियार देसी कट्टा कुल संपत्ति 3 लाख से अधिक की जप्त

छतरपुर। जिले के राजनगर थाना अंतर्गत विगत दिवस दोपहर ग्राम रानीपुरा के एक बुजुर्ग व्यक्ति जो राजनगर कस्बे की बैंक से राशि आहरण कर बस के इंतजार में खड़े थे, दो व्यक्तियों द्वारा पॉलिथीन में भरी बैंक से आहरण की गई राशि झपटकर ले जाने संबंधी रिपोर्ट पर थाना राजनगर में भारतीय न्याय संहिता के तहत लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
थाना राजनगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया घटनास्थल एवं क्षेत्र में भ्रमण कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए। आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। मूवमेंट करने वाले संदिग्धों की जानकारी एकत्र की गई। अपराधों में पूर्व से लिप्त अपराधियों की भी जानकारी एकत्र की गई। एकत्रित साक्ष्य एवं संदेह के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की गई।
बैंक से आहरण की गई राशि झपटकर ले जाने वाले लूट के दो आरोपी 1. आरोपी निक्की उर्फ निक्कू सिसोदिया पिता बुद्ध सिंह सिसोदिया निवासी ग्राम कंचनपुर थाना चंदला, 2. संजय अनुरागी पिता पन्नू अनुरागी ग्राम रमझाला थाना चंदला को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया।
आरोपियों के पास से 2,14,700 रुपये नगद, पॉलिथीन में राशि के साथ रखे फरियादी के दस्तावेज, घटना में प्रयुक्त टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल, एक अवैध 315 बोर का देसी कट्टा कुल संपत्ति कीमत करीब 3 लाख रुपये से अधिक जप्त किया गया। लूट की घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी निक्की और निक्कू सिसोदिया के विरुद्ध जिला छतरपुर के थाना चंदला थाना लवकुश नगर सहित जिला पन्ना में 9 से अधिक अपराध पूर्व से दर्ज हैं।
आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा एवं एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदला निरी कमल सिंह थाना प्रभारी राजनगर उनि सिद्धार्थ शर्मा , थाना प्रभारी सरवई, उनि अतुल झा, चोकी प्रभारी बछोन शैलेंद्र रावत, उनि के एल दाहिया, उनि मनभरण सिंह , सउनि विक्रम सिंह ,रामरतन गोस्वामी ,स्वामी सिंह, प्रधान आरक्षक सूर्यप्रकाश बाजपेयी , सुर्वेंद्र सिंह , हेमराज़ , रामेश्वर आरक्षक संजय , शिवकुमार , प्रभात, संतोष , अंकित, अल्केश, शत्रुघ्न, आसिफ़, राजाराम, धीरेन्द्र, नारायण, प्रवीण, छोटेलाल, परशुराम, प्रवीण कुशवाहा सायबर सेल से प्रधान आरक्षक किशोर रैकबार ,प्रधान आरक्षक विजय शुक्ला सागर,आरक्षक विजय ,आरक्षक राजीव की मुख्य भूमिका रही।