मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
स्वतंत्रता दिवस का 78वां जिला स्तरीय ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर पार्थ जैसवाल ध्वजारोहण करेंगे
मुख्य समारोह पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में प्रातः 9 बजे से

छतरपुर। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का 78वां ध्वजारोहण समारोह मुख्य अतिथि कलेक्टर छतरपुर पार्थ जैसवाल के आतिथ्य में मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय छतरपुर के पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड में कलेक्टर पार्थ जैसवाल प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे, तत्पश्चात् राष्ट्रगान होगा। फिर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन होगा। कार्यक्रम के दौरान रंगबिरंगे गुब्बारे नीलगगन में उड़ाए जाएंगे। इस मौके पर हर्ष फायर एवं मार्च पास्ट की प्रस्तुति होगी। मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त करने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। तदुपरांत श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परेड दलों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।