योग और श्रीअन्न को अपने जीवन में शामिल कर बनें स्वस्थः डॉ. कुंवर विजय शाह
जनजातीय कार्य मंत्री जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में हुए शामिल

भोपाल। 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह खंडवा में आयोजित जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में शामिल हुए। योग दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का स्क्रीन पर लाइव प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में मंत्री श्री शाह ने योग और श्रीअन्न के महत्व पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि आज के भागदौड़ और तनावपूर्ण जीवन में शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए अपनी दिनचर्या में योग व श्रीअन्न को शामिल करना आवश्यक है। मंत्री ने श्रीअन्न (मोटे अनाज) की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और कहा कि एक समय में मिलेट्स को लेकर हमारी अवधारणा अलग थी। लेकिन आज यह वैज्ञानिकों और डॉक्टरों द्वारा सिद्ध हो चुका है कि यह हमारे शरीर के लिए अमृततुल्य है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मोटे अनाज को लेकर जो जनचेतना पैदा की है उससे देश ही नहीं दुनिया भर में इस भारत के श्रीअन्न का महत्व बढ़ा है।
योग दिवस के अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत प्रदेश भर में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, सीएम राइज विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर और आदर्श आवासीय विद्यालयों में भी सामूहिक योगाभ्यास के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। भोपाल में बावड़िया कला स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में भी सामूहिक योगाभ्यास आयोजित किया गया। इसमें मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश राज्यों के जनजातीय विद्यार्थियों सहित प्राचार्य, शिक्षकों व स्टाफ ने भी योगाभ्यास किया।