महाआरती में सैकड़ों लोगों ने लिया नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प

उत्तरप्रदेश। हमीरपुर जनपद के सरीला में नशे- मांस से मुक्त चरित्रवान समाज निर्माण हेतु हर माह की भांति इस माह भी सरीला के शल्लेशवर धाम मंदिर में समपन्न हुईं महाआरती क्रम। महाआरती क्रम के प्रारंभ में माँ गुरूवर के जयकारे क्रमश:बहन आध्या व प्रांशी ने लगवायें! इसके उपरांत माताआदि शक्ति जगतजननी जगदम्बा एवं योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की पावन आरती समपन्न की।
महाआरती में उपस्थित लोगों को भगवती मानव कल्याण संगठन के तहसील सचिव पुष्पेंद्र यादव ने कहा कि हर मनुष्य के तीन प्रमुख कर्तव्य है धर्म की रक्षा , राष्ट्र की रक्षा , एवं मानवता की सेवा गुरूवर ने तीन धाराओं का गठन किया है धर्म की रक्षा के लिए पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम राष्ट्र की रक्षा के लिए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं मानवता की सेवा के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन का गठन किया है इन तीनों धाराओं का लक्ष्य व्यापक है।
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चुनूबाद कुशवाहा ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है नशा- मांस भय- भूख, भृष्टाचार , जातिवाद, छुआछूत, सांप्रदायिकता से मुक्त चरित्रवान समाज का निर्माण करके देश का विकास करना है पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हनुमान मिश्रा ने बताया कि आप सभी लोग अपने – अपने घरों में गुरु पूणिमा 21 जुलाई को 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ अवश्य कराये और नयें लोगों को पाठ में शामिल करें और टीम प्रमुख का सहयोग करे! अंत में पार्टी के जिला महासचिव अजय शिवहरे ने महाआरती में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया! संचालन पार्टी के युवा मोर्चा जिला प्रवक्ता आशीष सोनी ने सफलतापूर्वक किया।
महाआरती में अनिल सेंगर, बलवान सिंह राजपूत, कामता पाल, देवनारायण राजपूत, अतुल राजपूत, दयाशंकर पाल, राममूर्ति यादव, डाक्टर रविंद्र प्रताप सिंह, छोटेलाल, विशेंद्र राजपूत, स्नेहलता राजपूत, राधा राजपूत, कन्याकुमारी, सीमा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें! सभी को शक्ति जल एवं प्रसाद वितरण किया गया।
(हमीरपुर ब्यूरो अजय शिवहरे)