पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन की उपस्थिति में दक्ष फार्मेसी कॉलेज में आयोजित यातायात जागरूकता, महिला सुरक्षा व साइबर जागरूकता कार्यक्रम

मध्यप्रदेश। छतरपुर पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जिले के शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, साथ ही महिला सुरक्षा, साइबर अपराध-मनी फ्रॉड, ब्लैकमेलिंग से बचाव हेतु जनजागरूक किया जा रहा है। आज दक्ष फार्मेसी कॉलेज नारायणपुरा छतरपुर में पुलिस द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं से वार्ता कर शैक्षणिक स्थिति जानी।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों, विद्यालय के स्टाफ एवं नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित छात्र-छात्राओं से यातायात जागरूकता के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। सभी को परिवार की जिम्मेदारियों को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चलाने की सलाह दी गई। छात्र-छात्राओं के साथ-साथ यातायात नियमों के पालन हेतु उपस्थित शिक्षक एवं विद्यालय के स्टाफ से अपील की गई। जागरूकता कार्यक्रम में यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत द्वारा यातायात नियमों , सिग्नल एवं संकेत के बारे में जानकारी साझा की गई।
महिला थाना प्रभारी निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री ने छात्राओं को महिला सुरक्षा अधिकारों से सम्बन्धित प्रावधानों एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा साइबर अपराधों से बचाव हेतु भी जागरूक किया गया। साइबर फ्रॉड से बचें, प्राइवेसी का विशेष ध्यान रखें। अपनी निजी जानकारी, बैंक संबंधी जानकारी किसी के साथ साझा ना करें। सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक गेम के दुष्प्रभावों एवं विसंगतियां से बचें। अपरिचित लोगों से दोस्ती ना करें। पुष्टि उपरांत दोस्ती करें, क्लोन आईडी से सावधान रहें।