मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

पुलिस ने 4 अन्तरराज्यीय चोर गिरहों को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

DIG ललित शाक्यवार,SP जैन के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई

छतरपुर। टीआई अरविन्द्र कुजूर की बड़ी कार्रवाई,4 अन्तरराज्यीय चोर गिरहों को किया गिरफ्तार,भेजा जेल दिनाँक 04.07.2024 को बस स्टेण्ड छतरपुर में बस के अंदर से यात्री के बैग में रखे हुये 90,000/- रूपये चोरी करने वाले 04 अन्तरराज्यीय चोरो को किया गिरफ्तार, आरोपीगणों से चोरी गया मशरूका 88,000/- रूपये नगद किये बरामद। दिनाँक 04.07.2024 को फरियादी महेश कुर्मी पिता इमरत कुर्मी, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम खैरा, थाना गैसाबाद जिला दमोह ने मय अपनी पत्नि रामकली कुर्मी के साथ थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया था कि मैं उक्त पते पर रहता हूँ, मजदूरी करता हूँ ।

दिनाँक 04.07.24 के सुबह करीब 09.30 बजे की बात है मैं छतरपुर बस स्टैण्ड क्र.01 पर अपने घर खैरा जाने के लिये बुन्देलखण्ड बस में बैठा मैनें अपना बैग बस की सीट के नीचे रख दिया बैग के अंदर मेरी पत्नी के लेडीज बैग में 90,000 रूपये नगद व मेरे कागजात रखे थे करीब 09.40 बजे मैनें अपना बैग खोलकर देखा तो बैग के अंदर रखा मेरी पत्नी का लेडीज बैग नही मिला कोई अज्ञात चोर मेरे बैग के अंदर रखे मेरी पत्नी के लेडीज बैग जिसमें 90,000/- रूपये नगद व मेरे कागजात रखे थे लेडीज बैग सहित चोरी कर ले गया है, जिसकी तलाश करने पर नही मिला सो रिपोर्ट करता हूँ ,कार्यवाही की जाये । रिपोर्ट पर पुलिस थाना कोतवाली छतरपुर में अपराध क्रमांक-339/24, धारा 305(ख) भारतीय न्याय संहिता 2023 के अन्तर्गत पंजीबद्ध किया गया।

बस स्टेण्ड छतरपुर में यात्री बस के अंदर से घटित हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये अगम जैन पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण का खुलासा कर आरोपीगणों को गिरफ्तार करने हेतु निरी. अरविंद कुजूर टी.आई. कोतवाली को निर्देशित किया गया।

विक्रम सिंह अति. पुलिस अधीक्षक छतरपुर एवं अमन मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक छतरपुर के निर्देशन में निरी. अरविंद कुमार कुजूर थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर के द्वारा गठित कोतवाली पुलिस टींम ने मुखबिर की सूचना व जनसहयोग के माध्यम से दिनाँक 06.07.2024 को आरोपीगण 1. विजय सिंह पिता केवल सिंह, उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ागांव, थाना पिलुआ, जिला एटा (उ.प्र.), 2. यशपाल सिंह पिता तोफान सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ागांव, थाना पिलुआ, जिला एटा (उ.प्र.), 3. बबलू पिता रामदीन बहेलिया, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम नगला ऊसर, थाना पुरावली, जिला मैनपुरी (उ.प्र.), 4. महिपाल सिंह पिता हरि सिंह बहेलिया, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम नगला भजना, थाना पिलुआ, जिला एटा (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर आरोपीगणों के पास से फरियादी के बैग से चोरी किये गये 90,000/- रूपये मे से 88,000/- रूपये जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर दिनाँक 07.07.2024 को न्यायालय पेश किया गया न्यायालय द्वारा आरोपीगणो को जेल दाखिल किया गया।

उल्लेखनीय कार्यः- निरी. अरविंद कुमार कुजूर, टी.आई. कोतवाली छतरपुर, प्रधान आरक्षक- राजनारायण भट्ट, जुगल किशोर, अजय गुप्ता, आरक्षक- धर्मेन्द्र अहिरवार, राजकुमार राजपूत, प्रधान आरक्षक चालक अशोक तिवारी के द्वारा आरोपीगणों को गिरफ्तार करने व चोरी किये गये नगद रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button