मध्यप्रदेश
हर्ष गुप्ता का चार्टर्ड अकाउंटेंट के फर्स्ट ग्रुप (दोनों ग्रुप) हुआ क्लियर

भोपाल। श्री श्री 1008 कान्हा सरकार और श्री श्री 1008 खेड़ापति हनुमान सरकार के आशीर्वाद से वरिष्ठ पत्रकार रवि गुप्ता बेटे हर्ष गुप्ता का चार्टर्ड अकाउंटेंट के फर्स्ट ग्रुप (दोनों ग्रुप) आज दिनांक 11 जुलाई 2024 को क्लियर हो गए है। आज ही सुबह परिणाम ऑनलाइन आया है। शक्ति न्यूज़ परिवार हर्ष के उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से कर्ता है।