मध्यप्रदेशकटनी

संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा बरही कुटेशवर पुल पर छोटे वाहनो का आवागमन खोलने की मांग पर लगी मुहर

कटनी। बरही पुल छतिग्रस्त होने की बजह से आवागमन अवरुद्ध था। जिसको लेकर विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के प्रयासों से दो बार पुल का निर्माण प्रारंभ कराया गया किन्तु किसी कारण बस ठेकेदारों द्वारा अधूरे मे ही काम बंद कर दिया गया इस मुद्दे को पुनः विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने विधानसभा मे मुद्दा उठाया था जिस पर पूनः आनलाईन ठेका प्रकिया प्रारंभ कर ने की बात सामने आई है।

ऎसे हालत मे विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र ने कार्यपालन यंत्री बाडसागर पक्का बांध सम्भाग शहडोल को पत्राचार कर छोटे वाहनो के लिए पुल पर आवागवन खोलने की मांग की गयी थी जिसपर विभाग द्वारा विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की मांग को जायज मानते हुए अनुमति प्रदान कर दि गयी है छोटे वाहनो मे दो पहिया वाहन ई रिक्शा आदी के लिए बरही कुटेशवर पुल पर आवागवन खोल दिया गया है। ई रिक्शा चालको के रोजगार मे इजाफा होगा तथा छोटे वाहन चालको को अधिक दूरी तैय नही करनी पडेगी विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने पुल पर अनुमति प्रदान करा कर लाखो लोगों का हितकर कार्य किया गया है।

(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button