राजस्व महाअभियान 2.0: कलेक्टर के निर्देशन में कृषकों की राजस्व समस्याओं एवं ई-केवायसी के लिए जिले में लगाए जा रहे कैंप
डोर टू डोर कराई जा रही ईकेवायसी, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी जल्द कराएं ई-केवायसी

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले में राजस्व महाअभियान 2.0 को सफल बनाने एवं बेहतर क्रियांवयन के लिए कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में जिले के ग्रामों में राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की ई-केवायसी कराई जा रही है।
गुरुवार को बक्सवाहा, महाराजपुर, लवकुशनगर, चंदला, बड़ामलहरा, नयागांव नौगांव में राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमे नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, फौतीनामांतरण, रास्ता विवाद आदि राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। साथ ही डोर टू डोर ई केवाईसी कराई जा रही है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राही ऐसे किसान जिन्होंने ई-केवायसी नहीं कराई है। ऐसे कृषकों को बैंक खाते से आधार को लिंक और ई-केवायसी कराना अनिवार्य है। कृषक पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवायसी सीएससी सेन्टर व एमपी ऑनलाइन से भी करा सकते हैं।