मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
अयोध्या में राम छतरपुर में श्याम होंगे विराजमान पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी ने किए गए संकल्प को किया पूर्ण,समिति को मूर्ति की समर्पित

छतरपुर। लड्डू गोपाल की मूर्ति विश्व में सबसे बड़ी पहली मूर्ति छतरपुर में स्थापित कराई जा रही है 22 जनवरी को शहर के पुलिस लाइन के समीप लड्डू गोपाल का मंदिर का निर्माण का पूर्ण हो चुका है आज लड्डू गोपाल की विशाल मूर्ति का निर्माणकार्य मूर्तिकार दिनेश शर्मा द्वारा किया गया जो शहर में गाजेबाजे के साथ स्थापित की जा रही है, जिस मूर्ति पूजन के मौके पर राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी,लड्डू गोपाल मंदिर के संरक्षक राकेश तिवारी, समाजसेवी राजेंद्र पप्पू अग्रवाल, अखिलेश डालडे मातेले, गिरजा पाटकर, पंडित बृजेश शर्मा, रवि त्रिपाठी सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।