मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

कलेक्टर के निर्देशन में सीआरसी के निर्माणाधीन भवन का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

दिव्यांगजन व वयोवृद्ध जन की सेवा के लिए सीआरसी का हो रहा निर्माण, कलेक्टर ने समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के दिए है निर्देश

छतरपुर। दिव्यांगजन व वयोवृद्ध जन की सेवा के लिए लगभग 24 माह में बनकर तैयार होगा सी.आर.सी. छतरपुर का भवन। समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सी.आर.सी. छतरपुर जोकि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाला केंद्र है, जोकि दिव्यांगजनों के साथ-साथ वयोवृद्ध जनों के लिए एलिम्को के साथ मिलकर उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण पुनर्वास सेवाएं व सहायक उपकरण प्रदान कर उनके जीवन को सुगम्य बनाने के लिए कार्य कर रहा है। जो वर्तमान में पुरानी तहसील भवन, महल रोड छतरपुर में केंद्र संचालित है। जिसका नया भवन राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक अंबेडकर नगर रोड छतरपुर में पर बन रही है।

कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में शनिवार को उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन विभाग के राजीव सिंह, सी.आर.सी. छतरपुर के प्रशासनिक अधिकारी श्रीकान्त गुप्ता, निर्माण कर्ता एजेंसी एन.बी.सी.सी. के प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज कुमार, योगेश सिंह व उनकी कार्यरत टीम के साथ भवन निर्माण का स्थल निरीक्षण किया व सभी आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

साथ ही आगामी समय में उक्त परिसर दिव्यांगजनों व वयोवृद्ध जनों हेतु सुगम्य एवं हरा-भरा बनाए जाने के लिए उचित व्यवस्था करने पर निर्माणाधीन एजेंसी व कार्य कर रहे उनकी टीम का ध्यान केंद्रित किया व आवश्यक पेड़-पौधों को रोपित करने के लिए तैयारी के निर्देश दिए। कलेक्टर संदीप जी.आर. द्वारा समयसीमा में अधिकारियों को भवन का गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
15:40