प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारियों (न्यायाधीश) और डिस्ट्रिक्ट लीगल डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ताओं का मेडिकोलीगल प्रशिक्षण आयोजित

भोपाल। फॉरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी विभाग द्वारा आज गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल में प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारियों (न्यायाधीश) और डिस्ट्रिक्ट लीगल डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ताओं का मेडिकोलीगल प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
अधिष्ठाता डॉ. कविता एन. सिंह ने विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष जैन के साथ सत्र का उद्घाटन किया, अधिष्ठाता महोदया ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह प्रशिक्षण चिकित्सा एवं न्याय व्यवस्था को सदृढ़ बनाने का एक उत्कृष्ट प्रयास है, हम सभी को सतत् मेडिकोलीगल प्रशिक्षण के माध्यम से मानव सेवा हेतु हमेशा प्रयासरत एवं अध्यनरत रहना चाहिए। फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के संकाय सदस्यों डॉ. आशीष जैन, डॉ. प्रियंवदा के. वर्मा, डॉ. राजेंद्र बराव, डॉ. संगीता चौरसिया एवं डॉ. अविनाश ठाकुर ने अपने संबंधित इंटरैक्टिव व्याख्यान के साथ प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
प्रशिक्षण में लैंगिक अपराध, आयु परीक्षण, मेडिकोलीगल रिपोर्ट लेखन एवं अन्य महत्वपूर्ण मेडिकोलीगल विषयों पर व्याख्यान एवं प्रशिक्षण दिया गया, इस प्रशिक्षण में 40 से अधिक प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारियों (न्यायाधीश) और डिस्ट्रिक्ट लीगल डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ताओं ने भाग लिया।