मध्यप्रदेश
उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने सुश्री भाकर को पेरिस ओलंपिक्स में पदक जीतने पर दी बधाई

भोपाल। उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने भारत की बेटी सुश्री मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक्स-2024 में शानदार प्रदर्शन और पदक प्राप्त करने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि भारत के सभी खेलप्रेमियों के लिए यह गौरव का विषय है। उल्लेखनीय है कि सुश्री मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक्स-2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एयर पिस्टल 10मी. की श्रेणी में कांस्य पदक जीतकर भारत की पदक श्रृंखला में पहला पदक जोड़ा है।