छतरपुर पुलिस की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर एडवाइजरी जारी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, व्हाट्स एप्प इत्यादि) पर निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। छतरपुर पुलिस द्वारा जिलेवासियों हेतु एक एडवाइजरी जारी की गई है

छतरपुर। आप सभी को सूचित किया जाता है, कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अश्लील, आपत्तिजनक, भ्रामक एवं भड़काऊ, टीका-टिप्पणी, आडियो, वीडियो, फोटो आदि पोस्ट ना करे।
धार्मिक, साम्प्रदायिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी न करें। यदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या किसी अन्य ग्रुप में इस तरह की सूचना प्रसारित होती है तो प्रसारित करने वाले के साथ साथ ग्रुप एडमिन के विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यदि किसी व्हाट्सएप ग्रुप में कोई भी आपत्तिजनक संदेश प्रसारित किया जाता है तो उसके एडमिन के विरुद्ध भी सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
ऐसी पोस्ट पर कमेंट, लाईक, फारवर्ड, शेयर ना करे। अफवाहो पर ध्यान ना दें।
किसी आपत्तिजनक पोस्ट पर स्वयं कोई निर्णय ना ले, शीघ्र ही निकटतम पुलिस थाने या कंट्रोल रूम को सूचित करें।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छतरपुर पुलिस द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है। ऐसी किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि पर भारतीय न्याय संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जावेगी।
छतरपुर पुलिस द्वारा एडवाइजरी जनहित में जारी