देश

मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया दुष्कर्म का आरोपी डिलीवरी बॉय

उत्तरप्रदेश। नोएडा के ग्रेनो वेस्ट की ईकोविलेज-1 सोसाइटी में युवती से दुष्कर्म के आरोपी डिलीवरी बॉय सुमित ने गिरफ्तारी के बाद दरोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई। उधर पीड़िता के वीडियो रिकार्डिंग में दर्ज किए गए बयान में दुष्कर्म की बात सामने आई है जिसके बाद केस में दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी गई है। सोमवार को पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।

पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस की टीमें पांच शहरों में दबिश दे रही थी। पुलिस व स्वाट टीम ने अच्छेजा गांव निवासी सुमित को रविवार को खैरपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को लेकर जा रही थी। तभी सेक्टर-3 के पास सुमित ने दरोगा भरत सिंह की सरकारी पिस्टल छीनकर भागने लगा।

बिसरख कोतवाली प्रभारी की टीम ने घेराबंदी करने पर आरोपी ने फायरिंग कर दी। पुलिस की गोली पैर में लगने से आरोपी जमीन पर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी के पास से सरकारी पिस्टल बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस पूछताप में पता चला है कि फरार होने के बाद आरोपी मेरठ और हापुड़ के ओयो होटल में रुका था। इसके अलावा आरोपी बागपत में अपने जीजा की मदद से एक फार्म हाउस में रुका था।

अवैध शराब बेचने में जेल जा चुका है आरोपी-
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि आरोपी सुमित अवैध शराब बेचने के मामले में जेल जा चुका है। जबकि आरोपी का भाई मनोज बादलपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके बावजूद भी आरोपी किस तरह ब्लिंकिट कंपनी से जुड़कर डिलिवरी बॉय का काम कर रहा था। पुलिस ने इसकी भी जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता नें डॉगी के बच्चे देने पर मांगी थी मदद-
वहीं नोएडा के सेक्टर-20 में रहने वाली पीड़िता की बड़ी बहन का विवाह सोसाइटी मेें रहने वाले युवक से तय हुआ था। मंगेतर के राजस्थान निवासी रिश्तेदार की मृत्यु होने पर परिजन पीड़िता को फ्लैट और डॉगी की देखभाल के लिए छोड़कर गए थे। शुक्रवार तड़के डॉगी ने बच्चे दिए। तभी पीड़िता ने ऑनलाइन दूध और अंडे आर्डर किए थे।

आरोपी जब ऑर्डर लेकर पहुंचने के बाद पीड़िता ने डॉगी की देखभाल के लिए सुमित से मदद मांगी। आरोपी मदद के बहाने फ्लैट में आया और उसने पीड़िता से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को घायल कर फरार हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button