साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा भाजपा ने दिया समाज को सम्मान, भाजपा प्रत्याशी अरविन्द पटेरिया के लिए जनता से मांगा समर्थन

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले की पर्यटन नगरी खजुराहो के उत्सव धाम पैलेस में आज आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने समाज को सम्मान दिया है जिसके चलते वह आज केंद्र में मंत्री हैं, अतः आप पार्टी का समर्थन करते हुए भारी बहुमत से राजनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अरविंद पटेरिया को विजय श्री दिलवाने में आप अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
आज के इस कार्यक्रम में राजनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा से प्रत्याशी अरविंद पटेरिया ने कहा कि तालाबों में रैकवार समाज का अधिकार है और वह अधिकार दिलाने का मैं काम करूंगा लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि आप मुझे अपना समर्थन प्रदान कर विधानसभा पहुंचाएं, वही आपने कहा कि जिस तरह से क्षेत्र मे आपके अधिकारों का हनन किया जा रहा है एवं आपके तालाबों के अधिकार को दूसरे लोग छीन रहे हैं उसका आप विरोध करें एवं अपने अधिकारों को पहचाने, हमारे देश में अब कोई राजा महाराजाओं का राज नहीं है बल्कि लोकतंत्र है इसलिए आपसे निवेदन है कि आप अपने वोट की कीमत समझे।
आज के इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में स्वामी विदानंद गिरी जी, बबलू पाठक, श्रीकांत मिश्रा, आशीष रैकवार, संजय रैकवार,ऋ ओम प्रकाश रैकवार, रामस्वरूप रैकवार, मनमोहन रैकवार, गणेश रैकवार, वकील रैकवार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे , कार्यक्रम का सफल संचालन कमलेश उपाध्याय के द्वारा किया गया।