महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन
विद्यार्थियों ने दीं कई मनमोहक प्रस्तुतियां

सागर। जिले के गढ़ाकोटा स्थित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा में प्राचार्य डॉ.ए.के. सिन्हा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात डॉ.सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमें उन महान क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए जिनके बलिदान ने देश को आजादी दिलाई। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री शमिक कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी में युवा क्रांतिकारियों तथा वीरांगनाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इनके बलिदान हमें सदैव याद रखना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. घनश्याम भारती तथा सुश्री आकृति खरे ने किया। आभार डॉ. कलसिंह पटेलिया ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक श्री अभय यादव, श्री बृजलाल अहिरवार, श्री विनोद बागड़े, डॉ. विवेक कुमार महतो ने भी अपने विचार व्यक्त किये। राष्ट्रगान छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में विद्यार्थियों द्वारा कई साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। देशभक्ति गीतों के साथ नृत्य भी छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए। अतुल तिवारी तथा जगदीश आठ्या ने भाषण प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जन भागीदारी समिति सदस्य श्री शैलेश वैशाखिया, मनीष जैन, पुष्पेंद्र बर्मन के साथ नगर के पत्रकार, महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।