सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं: सुमन पटेल ग्राम पंचायत संजरा पंच वार्ड क्रमांक 3 को लगभग 19 माह बाद मिला न्याय

गढ़ाकोटा/ रहली। कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार रहली दिनांक 13/ 8 /2024 क्रमांक 2024 /1106 सूचनापत्र, कार्यालय अनुविभागीयअधिकारी द्वारा पंचायत निर्वाचन 2023 ग्राम पंचायत संजराके वार्ड क्रमांक 3 पंच पद पर याचिका क्रमांक /0010 /सी/ 144 वर्ष 2022-23 सुमन पति महेंद्र पटेल निवासी ग्राम सजरा तहसील गढ़ाकोटा के विरुद्ध श्रीमती पूना उर्फ़ पूनम पति मनीष पटेल निवासी ग्राम सजरा वार्ड क्रमांक 3 दिनांक 7 /8./2024 को पारित आदेश अनुसार न्याय हित में याचिका स्वीकार करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार रहली को निर्देशित किया गया है।
मतदान केंद्र क्रमांक 56 पर डाले गए मत पत्रों की पुनः गणना की जाए आदेश के प्रतिपादन में दिनांक 16 /8./2024 को 12:30 बजे दोपहर बाद तहसील कार्यालय रहली में मतगणना की जानकारी याचिका करता को दी गई जिसमें उल्लेख किया गया कि याचिका करता स्वयं अथवा अभिकर्ता नियुक्त कर सकते हैं एवं स्ट्रांग रूम में रखे गए गणना मत पत्र आपकी उपस्थिति में निकाले जाएंगे दिनांक 16/ 8./2024 को याचिका करता सुमन पति महेंद्र पटेल एवं विरुद्ध पूना उर्फ़ पूनम पति मनीष पटेल समय पर गणनाय स्थल पर उपस्थित हुए पूना उर्फ़ पूनम पटेल द्वारा मनीष पटेल को अभिकर्ता एवं सुमन पटेल द्वारा विशेष पटेल को अभिकर्ता नियुक्त किया गया।
घनश्याम दुबे मितेंद्र कुमार समाधिया पंचायत समन्वयक उमेश शुक्ला की उपस्थिति में पुर्नगणना की गई जिसमें पूना उर्फ़ पूनम पटेल पति मनीष पटेल को 43 मत सुमन पति महेंद्र पटेल को 44 मत की गणना की गई मतदान प्रक्रिया में डाले गए कुल मतों की संख्या 97 खारिज मतों की संख्या 10 रिटर्निंग ऑफिसर के हस्ताक्षर एवं सील के साथ एक एक छाया प्रति अभिकर्ता मनीष एवं विशेष को प्रदान की गई, उक्त याचिका एव पेरवी विनोद कुमार तिवारी एडवोकेट रहली द्वारा की गई न्यायालय श्रीमान उपखंडीय अधिकारी महोदय रहली जिला सागर मध्य प्रदेश के सम मेंक्ष आवेदन पत्र वास्ते पंचायत याचिका धारा 122 पंच पद पर हुई निर्वाचन अनियमितताओ से व्यथित होकर दिनांक 13/1/2023 पेश की गई थी।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)











