कलेक्टर ने दिव्यांगों और वृद्धजन के बीच पहुंचकर मनाया रक्षाबंधन
मिठाइयां भेंट कर स्वास्थ्य और कुशलता के बारे में पूछा, वृद्धाश्रम में हर महीने नेत्र शिविर लगाने के दिए निर्देश

मध्यप्रदेश। कलेक्टर छतरपुर पार्थ जैसवाल ने रक्षाबंधन पर्व पर जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित दर्शना वृद्धाश्रम एवं देर रोड पर निर्वाना फाउंडेशन में पहुंचकर वृद्धजन, दिव्यांग, मानसिक रूप से दिव्यांग और बच्चों के बीच मनाया।
कलेक्टर ने सभी को मिठाइयां भेंट की। इस दौरान बहनों ने कलेक्टर को राखी बांधी। कलेक्टर श्री जैसवाल ने सिविल सर्जन को वृद्धाश्रम में हर महीने नेत्र जांच शिविर लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वृद्धजनों से उनकी कुशलता, बेहतर स्वास्थ्य और हालचाल के बारे में पूछा एवं समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण होने की जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम अखिल राठौर, सिविल सर्जन डॉ. जी.एल. अहिरवार, महिला एवं बाल विकास विभाग से अरुण प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी से अपील करते हुए कहा की अपने बुजुर्ग माता-पिता को घर से निराश्रित न छोड़े, उनका घर पर पूरा ख्याल रखें।