मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
रक्षाबंधन पर्व पर जीवन रक्षक बने सुमित

छतरपुर। भारत मे पर्वो का विशेष महत्व है।रक्षाबंधन पर्व हमारी बहिनों की रक्षा के साथ साथ उन पीड़ितों की रक्षा का भी पर्व है। रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए जब कोई आंगे नही आया तब रक्षाबंधन के पर्व पर उनके अंजान भाई रक्तदानी सुमित ने आंगे आकर रक्तदान कर उनकी सहायता की।
सुमित ने रक्तदान करते हुए बताया कि में पहले भी कई बार रक्तदान कर चुका हूँ,रक्तदान करना किसी पीडित के लिए अपने आप मे गौरव की बात है,रक्तदान से हम स्वस्थ तो होते ही है और पीड़ित की भी जान बच जाती है। रक्तदान हम सबका फ़र्ज़ है इसे जरूर करना चाहिए।