मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
आरक्षण को लेकर भारत बंद के दौरान छतरपुर की सड़को जमकर की तोड़फोड़
भीम आर्मी की रैली में शामिल आसामाजिक तत्वों ने दुकान बंद करने को लेकर की तोड़फोड़

छतरपुर। जवाहर रोड पर प्रशांत महतो की दुकान में बैठे हुए लोग हुए जख्मी, जवाहर रोड पर स्थित ब्लू बुद्ध की दुकान के कांच फोड़े, संविधान की हक की लड़ाई लड़ने सड़कों पर उतरे भीम आर्मी के लोग में शामिल आसामाजिक तत्वों जिन्होंने दुकान में तोड़फोड़ की और पंकज पिपरिया के हाथ में गिरा कांच बुरी तरह हुआ जख्मी, घायल को ले जाया गया जिला अस्पताल इलाज , कंट्रोल रूम में की गई शिकायत, दुकान के अंदर बैठे हुए लोगों में स्थानीय लोगों में मची अफरा तफरी, दो दर्जन से अधिक लोगों ने की तोड़फोड़ दुकानदार दहशत मे काफ़ी दुकानो का हुआ नुकसान।https://youtu.be/OvGpzkJAWCA?si=1u_db-RAStQSnOCh