राजीव गांधी की जन्म जयंती पर गांधी प्रतिमा पर कांग्रेसियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की

सागर। गढ़ाकोटा नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जन्म जयंती का कार्यक्रम सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया।
गढ़ाकोटा महाविद्यालय परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष स्व.राजीव गांधी जी का चित्र रखकर, एकत्रित होकर सभी ने माल्यार्पण किया,पुष्पांजलि अर्पित की, तथा सामूहिक बैठकर रघुपति राघव राजा राम भजन गया साथ ही इस अवसर पर रहली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रहे कमलेश साहू(एड.) ने अपने विचार रखे कमलेश साहू ने कहा कि देश के अंदर सूचना एवं प्रौद्योगिकी, संचार क्रांति एवं कंप्यूटर क्रांति के जनक थे श्री राजीव गांधी जी उन्हें भारत की 21वीं सदी के महानायक के रूप में दुनिया हमेशा याद करेगी, पंचायती राज को पूर्ण रूप देने वाले दूरगामी सोच के व्यक्ति थे हमारे नेता राजीव गांधी जी जिन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई करने के बाद जब उनकी मां स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की हत्या कर दी गई तो इस देश के नेताओं के कहने पर उन्होंने इस देश की बागडोर संभाली और उस बागडोर को ऐसे संभाल कि आज हिंदुस्तान का नाम पूरी दुनिया जानती है, आज देश के हर घर में कंप्यूटर है मोबाइल है यह स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की देन है।
अभी हमने देखा हमारे देश के नौजवान कोरोना जैसी महामारी में घर बैठकर अपनी नौकरियां कंप्यूटर और लैपटॉप के माध्यम से कर रहे हैं और अपना रोजगार चला रहे, यह कंप्यूटर क्रांति स्वर्गीय राजीव गांधी जी की ही देन है हमारे देश के एक-एक नौजवान को आज यह सोचने का दिन है, स्व. राजीव गांधी जी को श्रद्धापूर्वक नमन करने का दिन है, आज उनकी जन्म जयंती है हम सभी उन्हें पुनः शत-शत नमन करते हैं।
इस अवसर पर गढ़ाकोटा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी कोरी, उपाध्यक्ष श्री शंभू दयाल दुबे, नितिन साहू, पंकज पाटकार, सतीश साहू, विक्रम यादव, राजेंद्र चौबे, शुभम सेन, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(शक्ति न्यूज़ ब्यूरो चौधरी शशि कुमार कुर्मी सागर)