मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक गढ़ाकोटा में वरिष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम मनाया गया

सागर। जिले के गढ़ाकोटा में ईसाफ़ स्मॉल फाइनेंस बैंक में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नगर की वरिष्ठ नागरिक और सेवा निर्मित वरिष्ठ शिक्षक एवं ग्राहकों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर शाखा के ब्रांच मैनेजर लोकेंद्र सिंह गौर के द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई और बैंक द्वारा विगत वर्षों में क्या-क्या कार्य किए गए और किन-किन अवसरों पर जन जागरूकता एवं समाज कार्य कीजिए यह जानकारी प्रदान की गई बैंक द्वारा अपने वरिष्ठ ग्राहकों का सम्मान किया गया है। ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर शुभम जैन द्वारा विभिन प्रकार के बैंक खाता और उसके लाभ की जानकारी दी गई।

सेल्स मैनेजर जयकुमार भारद्वाज और आश जैन ने बैंक के विभिन् जमा योजनाओं , फिक्स डिपोजिट आदि के विषय में महत्वपूर्ण लाभ बताए। शुभम प्रताप दांगी ने बैंक द्वारा संचालित गोल्ड लोन के लाभ और व्याज की जानकारी बताई और कहा कि हमारा बैंक कम से कम समय और शुल्क के साथ बहुत ही आसान तरीके से गोल्ड गिरवी रखकर लॉन उपलब्ध करवाता है जो अन्य बैंकों से मिलने वाले प्रति तोला के वजन के विरुद्ध ज्यादा होता है।

ऑपरेशन आफिसर अमन तिवारी जी द्वारा आयोजन में सहभागी सभी वरिष्ठ जन का स्वागत और सम्मन करते हुए कहा कि वरिष्ठ जनों के अनुभव का लाभ युवा पीढ़ी को लेना होगा क्योंकि इन्होंने अपने जीवन भर के त्याग और समर्पण के सहारे आगामी युवा पीढ़ी को जीवन की राह आसान बनाई है। इसलिए प्रति वर्ष वरिष्ठ जनों का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर सेठ जी पेट्रोल पंप के संचालक, नगर के विभिन्न विद्यालयों से सेवानिवृत्त और वर्तमान में कार्यरत शिक्षक, गणमान्य नागरिक, किसान और ग्राम बासी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष पत्रकार श्रीराम साहू ने सभी को सायबर फ्रॉड और धोखाधड़ी के विषय में जागरूकता संदेश प्रदान किए गए, बताता की किसी भी फोन काल आने पर एटीएम, पासवर्ड, ओटीपी और बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी शेयर नहीं करना है, नहीं तो बैंक खाता से रूपया ट्रांसफर करके धोखाधड़ी की जा सकती है।

इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ शासकीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार पुरुषोत्तम पटेल, युवा पत्रकार नितिन साहू,किसान मिहीलाल कुर्मी, विक्रम साहू, अजय राठौर और शिक्षक दामोदर चौरसिया, संतोष रावत एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

(गढ़ाकोटा रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button