मध्यप्रदेश

अधिकारी विभागीय स्तर पर कार्यों की समीक्षा करें: कलेक्टर, कलेक्टर ने निर्माण कार्यों प्रगति लाते हुए गुणवत्ता पूर्ण कराने के निर्देश दिए

कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी, राष्ट्रीय राजमार्ग, सेतु निर्माण एवं डूडा अंतर्गत कार्यों की विभागीय समीक्षा की

छतरपुर। कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में विभागीय बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास, पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी, राष्ट्रीय राजमार्ग, सीएम साइज स्कूल, सेतु निर्माण के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री जैसवाल ने नगरीय निकायों के निर्माण कार्य, स्वच्छता संवाद, तालाबों का सौंदर्यीकरण एवं छतरपुर सहित 8 निकायों के वॉटर सेनिटेशन प्लान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पीएम आवास जो निर्माणरत हैं उन्हें पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यों के निकाय स्तर पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कायाकल्प योजना में रोड रेनोवेशन का कार्य कराने एवं मुख्यमंत्री अधोसंरचना में रोड चौड़ीकरण, बीटीसीसी एवं नाली निर्माण और संजीवनी क्लिनिक सहित अन्य कार्यों में प्रगति बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिनका कार्य पूर्ण हो चुका हैं उन्हें हैण्डओवर किया जाए।

इस दौरान पीएम स्वनिधि योजना की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी विभाग अंतर्गत निर्माण कार्यों में गति लाते हुए पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही छतरपुर शहर के स्टेडियम के अधूरे कार्य को पूर्ण कर जल्द खोलने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी से टेंडरों की पूर्ण जानकारी ली एवं जिनकी स्वीकृति शासन से नहीं मिली है। उन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही कराने के निदेश दिए। उन्होंने सेंट्रल लाइब्रेरी एवं दिव्यांगों के लिए बनाया जा रहा संवेदी पार्क के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा सभी निर्माण एजेंसियों को जिले में निर्माणरत कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण करने और जिन कार्यों के टेंडर हो चुके है उन्हें जल्द शुरू कराया जाए। कलेक्टर ने बड़ामलहरा, बिजावर, गौरिहार में बनाएं जा रहे सिंथेटिक रनिंग ट्रैक एवं चन्द्रनगर में बन रहे माटी केन्द्र की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि गौरिहार के महायाबा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की पुनः जमीन आवंटन कराएं। साथ ही बिजावर में बनने वाले सिविल अस्पताल की ड्राइंग को एक हफ्ते में स्वीकृत कराने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button