पीएम श्री योजना बनी मजाक, विज्ञान शिक्षक पर लगे गंभीर आरोप, दरगुवा स्कूल में बच्चों की पढ़ाई हुई चौपट

छतरपुर। जिले के वक्सवाहा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अंतर्गत आने वाले पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरगुवां में पदस्थ शिक्षक श्रीराम तिवारी पर छात्रों और उनके अविभावकों नें गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा की श्री तिवारी पहले वर्ग-2 विज्ञानं के शिक्षक थे और हाल में वह प्रमोशन पाकर वर्ग-1 भौतिक शास्त्र के शिक्षक बने हैं। उनपर बच्चों नें शिकायत की हैं की उन्होंने लगातार शिक्षा सत्र 2024 एवं 2025 में कक्षा को सही ढंग से नहीं पढ़ाया।

वही छात्रों का कहना हैं की श्री तिवारी विषय का गहन ज्ञान क्लास में प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं जिससे पढ़ाई कराने के बजाय वे अनावश्यक रूप से बच्चों को डांटते रहते हैं जिससे क्लास का माहौल खराब होता हैं। इतना ही नहीं छात्रों नें तो यहां तक आरोप लगाया की वे क्लास में पढ़ाई पर ध्यान ना देकर उल्टा उन्हें मानसिक दवाव में डालते हैं। इस कारण से विद्यालय के शिक्षा सत्र का माहौल प्रभावित हो रहा हैं और अध्ययनरत बच्चों का भविष्य भी अंधकारमय बनता जा रहा हैं। जिसको लेकर विद्यालय में अध्यनरत छात्रों के अभिभावकों में भी बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता बनी हुई हैं।
अभिभावकों का कहना हैं की शिक्षा विभाग नें समय रहते अगर अगर ध्यान नहीं दिया तो बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह चौपट हो जाएगी। वही छात्रों और उनके अभिभावकों नें कलेक्टर पार्थ जायसवाल एवं जिला शिक्षा अरुण शंकर पाण्डेय से सम्बंधित शिक्षक श्री तिवारी और संकुल प्राचार्य को हटाने की मांग करते हुए संकुल प्रार्थना अहिरवार द्वारा पीएम सी स्कूल दरगुवा में 36 लाख की कि गई वित्तीय अनियमिता की जांच कराने कि मांग कि है। जिसकी शिकायत भी की गई लेकिन वीइओ बक्सवाना द्वारा जांच को लंबे समय से लटका कर रखा हैं कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जबकि आयुक्त सागर द्वारा भी जांच के आदेश दिए है लेकिन कुछ नहीं हुआ।











