मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

50 हजार की रिश्वत लेते ईओडब्ल्यू ने एसडीएम कार्यालय के सहायक रीडर को पकड़ा

सागर ब्यूरो। एसडीएम कार्यालय के सहायक रीडर को 50 हजार की रिश्वत लेते ईओडब्ल्यू ने रंगे हाथों पकड़ा, लंबित नामांतरण और अवैध कब्जा हटाने के मामले के निराकरण के नाम पर मांगी थी रिश्वत।

जानकारी के अनुसार आवेदक महेन्द्र कुमार पिता बालकृष्ण श्रीवास्तव से 50000 रूपये की रिश्वत लेते एस.डी.एम. कार्यालय मालथौन, जिला-सागर (म.प्र.) के सहायक रीडर को पचास हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ई०ओ०डब्ल्यू०) इकाई-सागर में आवेदक महेन्द्र कुमार पिता बालकृष्ण श्रीवास्तव ने एस.डी.एम. कार्यालय मालथौन में पदस्थ सहायक रीडर वेदनारायण यादव द्वारा एस.डी.एम. कार्यालय में लंबित नामांतरण और अवैध कब्ज़ा हटाने संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए पचास हजार की रिश्वत मांगे जाने के सम्बन्ध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था । आवेदन का सत्यापन करने पर 50000 रूपये रिश्वत की मांग करने की पुष्टि होने पर आरोपी सहायक रीडर के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत ई०ओ०डब्ल्यू० में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

आवेदक की सूचना पर ई०ओ०डब्ल्यू० सागर की टीम द्वारा आरोपी सहायक रीडर वेदनारायण को आवेदक से रिश्वत के 50000 रूपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पंचसाक्षी के समक्ष विधिवत आरोपी सहायक रीडर के हाथ केमिकल से धुलवाने पर गुलाबी रंग के हो गए। आवेदक महेन्द्र कुमार पिता बालकृष्ण श्रीवास्तव की ग्राम झोलसी तहसील मालथौन में कृषि भूमि है। उक्त कृषि भूमि से संबंधित नामांतरण एवं अवैध कब्जा हटाने संबंध में प्रकरण एस.डी.एम. कार्यालय मालथौन में लगभग एक वर्ष से लंबित है।

आरोपी सहायक रीडर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने में ई०ओ०डब्ल्यू० सागर की टीम में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती उमा नवल आर्य, एस.एस.धामी, निरीक्षक प्रशांत मिश्रा, संजय बेदिया, मोमेन्द्र मर्सकोले, उप निरीक्षक श्रीमती सोनल पाण्डेय, सूबेदार (अ) कु. रोशनी सोनी, उनि (अ) अतुल पंथी, प्रधान आरक्षक श्री आसिफ अली, श्री बृजेन्द्र सिंह राजपूत, रामसजीवन यादव, रामअनुग्रह तिवारी, प्रधान आरक्षक (चालक) अफसर अली, आरक्षक शेख नदीम की महत्वपूर्ण भूमिका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button