भावविभोर हुए विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने शहिद परिवार को दी सांत्वना
देश के सपूत को आज भाजपा के दिग्गज जन प्रतिनिधियों द्वारा दी जाएगी श्रद्धांजलि सभी विजयराघवगढ़ के हरदूआ पहुचे संजय सत्येंद्र पाठक

कटनी। विजयराघवगढ़ विधानसभा का सपूत अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हुए प्रदीप पटेल को भावविभोर होकर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक पहुचे परिजनों के बीच विधायक ने कहा पुत्र तो नही लौटा सकता किन्तु दूसरे पुत्र की तरह रहूगा विजयराघवगढ़ विधानसभा छेत्र अंतर्गत हरदूआ कला निवासी वीर सपूत प्रदीप पटेल के परिजनों के बीच जमीन पर घंटो बैठ कर दुख प्रकट करते हुए कहा की हम सब को नाज है वीर बलिदानी प्रदीप पटेल जैसे नौ जवान पर भाजपा सरकार करेगी वीर नवजवान के परिजनों की मदद।
राष्ट्रीय सम्मान के साथ आज पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ लाया जाएगा जिसमे भाजपा के अनेको दिग्गज जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति होगी। विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने देर रात्रि सभी व्यवस्थाओं का जाजजा लिया तथा उचित मार्गदर्शन देते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उपस्थित रहे उद्योगपति पडखुरी सरपंच रंजन बाबू ग्रोबर जनपद उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा एसडीएम महेश मंडलोई तहसीलदार मनीष शुक्ला एसडीओपी केपी सिंह सीईओ वृतेस जैन थाना प्रभारी रितेश शर्मा रंगलाल पटेल तथा भारी संख्या मे छेत्री आम जन की उपस्थिति देखी गयी।
विधायक ने की अपील-
विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने मिडिया से चर्चा करते हुए अपील की कहा वीर शहिद की अंतिम विदाई मे सभी छेत्री युवा सामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करे हमारा देश ऎसे बलिदानी सपूतों की बजह से ही सुरक्षित है जो अपनी जान देश के नाम कर शहीद हो जाते है।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)