मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
डीआईजी, कलेक्टर और एसपी ने गणेश मूर्ति विसर्जन स्थल बूढ़ा बांध का निरीक्षण किया

छतरपुर। मंगलवार को मंगल मूर्ति भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन बूढ़ा बांध में किया गया। इस दौरान सुरक्षा के सभी इंतजाम दुरुस्त रहे। इस अवसर पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने डीआईजी ललित शाक्यवार, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन पहुंचे।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, एएसपी विक्रम सिंह, एसडीएम अखिल राठौर, तहसीलदार रंजना यादव, होमगार्ड कामाण्डेंट भूपेन्द्र सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच श्रृद्धालुओं द्वारा पूर्ण उत्साह और भक्तिभाव से भगवान गणेश की पूजा-अर्जना कर क्रेन मशीन के माध्यम से मूर्ति का विसर्जन पानी में किया गया।











